युवक की मौत बनी पुलिस के लिए आफत, मृतक के परिजनों ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन

ऋषिकेश: गोविंद नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक शख्स की मौत पर परिजनों ने कोतवाली के बाहर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब तस्कर ने युवक की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। मृतक युवक के परिजनों ने कोतवाली के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर बमुश्किल वापस लौटाया। मौके पर पुलिस ने परिजनों का नेतृत्व कर रहे पार्षद को घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की जानकारी दी. बताया कि युवक रात को नशे की हालत में कोतवाली अपनी शिकायत लेकर आया जरूर था, मगर उसे सुबह अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहकर वापस भेजा गया। इसी बीच कोतवाली के पास सड़क पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि बेवजह सड़क दुर्घटना को हत्या बताकर परिजन हंगामा कर रहे हैं। दोबारा हंगामा करते हैं, तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Hi, just wanted to say, I liked this post. It was practical. Keep on posting!|
251544 472025Wohh exactly what I was searching for, appreciate it for posting . 645952
622578 633325Safest the world toasts are created to captivate and also faithfulness to your wedding couple. Beginner sound system watching high decibel locations would be wise to always remember some sort of vital secret created by presentation, which is your auto. very best man speeches funny 919180