बिजली विभाग की लापरवाही, किसान के हाथ थमाया भारी भरकम बिजली का बिल
लक्सर– लक्सर क्षेत्र के खानपुर के एक कृषक को बिजली विभाग द्वारा 1200000 का बिल प्राप्त हुआ है।जबकि किसान ने 4 महीने पहले पिछला बकाया बिल ₹3000 जमा करा दिया था।जिसकी रसीद विभाग द्वारा दी गई उनके पास है विद्युत विभाग की लापरवाही से भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी अपने समर्थकों के साथ भट्टी पुर विद्युत सब स्टेशन पर पहुंचे।और उन्होंने एससी वह एक्शन को खरी खोटी सुनाई वहां पर विकास सैनी के समर्थकों को रोकने के लिए एससी एक्शन वह संबंधित अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के सामने गिड़गिड़ा ते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता जो 1200000 रुपए का बिल किसान को भेजा गया है।उसकी जांच कराकर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में दलाल छोड़े गए हैं।जो अत्यधिक भेजा गया। बिल कम कराने की गारंटी लेते हैं और 50000 का बिल 10000 में जो उपभोक्ता द्वारा 2000 की बिजली कुल खर्च की जाती है। जिसे दलाल 10000 में निपटाने की सीधी लूट आम जनता व किसानों से कर रहे हैं।भारतीय किसान यूनियन अंबावत किसी भी कीमत पर इस तरह की दलाली को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन देकर कहा कि उनका तत्काल प्रभाव से निष्कासन किया जाए।जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत हो सके उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार व मुख्यमंत्री से भी उत्तराखंड सरकार तत्काल प्रभाव से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वही जब हमने विद्युत विभाग एससी से बात की तो उन्होंने बताया की जांच कराकर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?