कांग्रेस पर लगे मुकदमा को लेकर अब सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रुद्रपुर: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लालकुंआ कोतवाली में दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेसी अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। मंगलवार को किच्छा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेसियों पर सरकार द्वारा झूठे मुकदमे किये गए हैं। ऐसे में सरकार ने इन मुकदमों को वापस नहीं लिया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर और कांग्रेस कार्यकर्ता लालकुआं में राज्य सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया था। जिससे नाराज हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किच्छा शहर के बस स्टैंड से डीडी चौक तक राज्य सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और सरकार का पुतला फूंका।
449633 429089Extremely well written story. It will probably be valuable to anyone who usess it, including yours truly . Maintain up the great function – canr wait to read a lot more posts. 910274