मोबाइल स्टोन क्रशर नियमावली में बदलाव
सरस्वती विद्यामंदिर श्रीकोट को पट्टे पर भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी,
93 लाख 600 रुपये दाम, स्टाम्प शुल्क 1 लाख 86 हजार 476 रुपया माफ किया
कैम्पा परियोजना के लिए विभागीय ढांचे को अनुमति , 29 पदों पर बनी सहमति
स्टोन क्रशर, हॉटमिक्स प्लांट, मोबाइल स्टोन क्रशर नियमावली में बदलाव,
हरिद्वार जनपद में गंगा नदी से क्रशर की दूरी, 1.5 किलोमीटर,
अन्य नदियों से 1 किलोमीटर और बरसाती नदियों से 500 मीटर की दूरी पर लगाये जायेंगे