एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में छह लोग कोरोना संक्रमित
ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें एक महिला पश्चिम बंगाल, एक व्यक्ति नोएडा और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, दो लोग हरिद्वार और एक ऋषिकेश निवासी हैं। इन सभी लोगों का एम्स में सैंपल लिया गया था और सभी की रिर्पोट पॉजिटिव आई है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एम्स में डी एम नेफ्रोलॉजी कोर्स की एक 30 वर्षीय महिला चिकित्सक बीती 6 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी। जहां उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जोकि पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल निवासी 30 वर्षीय महिला चिकित्सक 6 जुलाई को हावड़ा कोलकाता से ऋषिकेश आई थी। जिसके बाद से इन्हें सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन किया गया था। दूसरे एम्स के एनाटॉमी विभाग के 28 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट हैं, जोकि उत्तर प्रदेश निवासी हैं। 6 जुलाई को नोएडा से ऋषिकेश पहुंचे. इसके बाद उसी दिन इनका कोविड सैंपल लिया गया और सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था। तीसरा मामला भी उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति बीते माह 26 जून को सड़क दुर्घटना में घायल होकर एम्स इमरजेंसी में भर्ती था। इन्हें पिछले दो दिनों से निमोनिया के लक्षण पाए गए। जिसके बाद इनका पहला कोविड सैंपल लिया गया था, जोकि नेगेटिव आया था और अब दूसरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। चौथा मामला हरिद्वार के धारीवाला का है, जहां 32 वर्षीय व्यक्ति का बीती 4 जुलाई को कोविड सैंपल लिया गया। पांचवां मामला ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का है, जिनका सैंपल 7 जुलाई को लिया गया और छठा मामला हरिद्वार के शिवालिक नगर से हैं जहां एक 61 वर्षीय व्यक्ति बुखार और खराब गले की शिकायत के साथ 7 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे। जहां इनका सैंपल लिया गया. इन सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
471933 852733Awesome write-up , Im going to spend far more time researching this topic 65039
269202 594844I agree along with your points , great post. 756042
657335 925716Hello! I could have sworn Ive been to this weblog before but soon after browsing through some with the post I realized its new to me. Anyways, Im surely pleased I identified it and Ill be book-marking and checking back regularly! 27187
174827 977048Yay google is my world beater helped me to locate this excellent internet internet site ! . 669960
167999 795920You ought to join in a contest for starters with the highest quality blogs online. I will recommend this page! 8628