निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव से की शिकायत
देहरादून: सीमांत विधानसभा धारचूला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से शिकायत की है। कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बीआरओ पर आरोप लगाया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जो भू-कटान और पेड़ों के कटान किए जा रहे हैं। पर्यावरण के विरुद्ध किया जा रहा है। उनका आरोप है, कि बीआरओ संस्था नियमों को ताक पर रखकर सड़कों की कटान कर रही है। इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है। इस मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि विधायक की शिकायत का संज्ञान लिया गया है। जल्द ही इससे संबंधित जानकारी जुटाई जाएगी. अगर निर्माण कार्यों में संस्था द्वारा अनियमितता मिलती है। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
478186 762982Terrific paintings! That is the type of details that are meant to be shared about the net. Shame on the seek for no longer positioning this publish higher! Come on more than and consult with my site . Thank you =) 135292
343947 821724Thrilled you desire sensible business online guidelines maintain wearing starting tools suitable for the particular web-based business. cash 410124