इस जिले को जल्द ही मिलेगी फुटबॉल स्टेडियम की सौगात
जिला मुख्यालय पौड़ी को जल्द ही एक फुटबॉल स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। जिसके लिए नगर पालिका पौड़ी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे प्रदेश में कंडोलिया मैदान के नाम से विख्यात एशिया के ऊंचे फील्ड में स्थित कंडोलिया मैदान अब आने वाले समय में देश के गिने चुने खूबसूरत स्टेडियम में शुमार होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि वे लंबे समय से इस स्टेडियम को भव्य रूप देने के लिए प्रयासरत थे अब जाकर उन्हें इसमें कामयाबी हासिल हुई है उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को खूबसूरत बनाने के लिए पहले चरण में 9 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। जैसे-जैसे स्टेडियम का कार्य आगे बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे और धन राशि इसके लिए स्वीकृत होती रहेगी। तो वही फुटबॉल की शौकीनों ने इसे खिलाड़ी के लिए एक सौगात करार दिया है उनका कहना है कि अगर कंडोलिया मैदान प्रदेश स्तरीय स्टेडियम के रुप बनाया जाता है तो खिलाड़ी के लिए ये किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होगा।
Good to become visiting your weblog again, it has been months for me. Nicely this article that i’ve been waited for so long. I will need this post to total my assignment in the college, and it has exact same topic together with your write-up. Thanks, good share.