विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, मामले का पुलिस ने लिया संज्ञान
विदेशी छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में विदेशी छात्रों की पिटाई बेहद शर्मसार कर देने और रोंगटे खडे कर देने घटना है जिसमे विदेशी छात्रों को बेहरमी से कॉलेज के गार्ड कॉलेज स्टाफ की मौजूदगी में कॉलेज के हॉस्टल से दो छात्रों को दबंगता दिखाते हुए ,बेहरमी से पीटते हुए सीढ़ियों से नीचे खींच कर ला रहे है, कॉलेज के सुरक्षा गार्डो के द्वारा नाइजीरिया के इन छात्रों के साथ बर्बबता की गयी है। लाठी डंडे, हाथों में लोहे के पंच से जानवरो की तरह बेहरमी से एक दर्जन से अधिक गार्डो के द्वारा इन छात्रों को पीटा गया है जिसमे अब दोनो छात्रों को नजदीक ही आरोगम हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है एक विदेशी छात्र को किसी कारण से बाहर कर दिया था जिसके बाद छात्र और उसका साथी होस्टल में रुके हुए थे। विदेशी छात्रों की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है। ये मामला गम्भीर इसलिए भी है कि सुरक्षा से जुड़े सुरक्षागार्ड द्वारा ही सारी मर्यादाएं तोड़ी गई है। इंसानियत को शर्मसार करती इस घटना पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट बाजी होनी शुरू हो गई है। सीओ मंगलौंर अभय कुमार ने बताया कि छात्रों की पिटाई की सूचना पर पुलिस पहुँची थी, घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था देर रात इस सम्बंध में तहरीर मिली है जिसके आधार पर 8 लोगो की गिरफ्तारी की गई है, फिलहाल वीडियो और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। सीओ ने बताया इस तरह की घटना निंदनीय है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Inhibition of ciliary TGF ОІ signaling could decrease the mechanotransduction, suggesting that primary cilia could regulate mechanical stimuli via ciliary TGF ОІR2 cialis and priligy Grotenhermen F, Russo E, eds