कोरोना काल में अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काशीपुर को मिली नई एंबुलेंस सेवा

काशीपुर में कोरोना वायरस के चलते राजकीय चिकित्सालय में अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने राजकीय चिकित्सालय को एक एंबुलेंस दी है। एंबुलेंस का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में काफी समय से सरकारी एंबुलेंस की कमी थी। जिसको प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी एंबुलेंस से आमजन को इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय से ज्यादातर मरीज मुरादाबाद हल्द्वानी तथा दिल्ली के लिए रेफर किए जाते हैं। जिससे गरीब परिवारों को एंबुलेंस का किराया भारी पड़ता था। अब सरकारी एंबुलेंस होने से गरीब परिवार सरकारी एंबुलेंस का पूरा लाभ प्राप्त कर सकेगें। इस मौके पर उप जिला अधिकारी गौरव कुमार सिंघल मेयर उषा चौधरी चिकित्सा अधिकारी पीके सिंहा समेत समस्त एलडी भट्ट चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहे।