14 वर्षीय किशोरी लापता परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट की दर्ज
देहरादून सनातन धर्म मंदिर नेहरू कॉलोनी से कल अचानक गायब हो गई एक लड़की को लेकर लड़की के पिताजी ने नेहरू कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई बता दें कि लड़की की उम्र 14 साल है वही उसके परिजन लगातार अपनी बेटी को ढूंढने की पुलिस से मांग कर रहे हैं वहीं नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस लगातार किशोरी को ढूंढने में जुट गई जिसको लेकर पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने के फोन नंबर पर 0135 267 3117 नंबर जारी किया है और साथ ही लड़की के परिजन का नंबर 96903 18615 नंबर जारी कर लड़की को किसी के द्वारा पाए जाने पर इन नंबरों पर सूचित करने की बात कही ।