अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भूमि पूजन के बाद उत्तराखंड में मनाई गई दीपावली बीजेपी ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी
पिथौरागढ़— राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर को क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बेणीनाग मंदिर में विधायक मीना गंगोला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के साथ ही दीप जलाकर खुशी जताई और भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विधायक मीना गंगोला ने कहा कि पिछले 500 वर्षो से हिन्दू राम मंदिर के निर्माण के मांग कर रहे थे। जो आज जाकर पूरी हुई। राम मंदिर हिन्दुओं के आस्था का प्रतीक है। ये केवल ऐतिहासिक ही नही बल्कि एक भावनात्मक क्षण है। रामंदिर मंदिर आन्दोलन के दौरान सक्रिय रहे और जेल जाने वाले युवक विनोद पाठक को शांल उडाकर सम्मानित किया।