प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने नदी में लगाई छलांग पुलिस ने शव नदी से किया बरामद
उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नानक सागर में एक युवक और युवती के शव एक साथ तैरते दिखाई दिए। नानक सागर पर टहल रहे लोगों द्वारा युवक-युवती के शव नानक सागर में देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर तत्काल पुलिस टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक और युवती के शव बाहर निकाले।
नानकमत्ता पुलिस द्वारा शवो की तलाशी लेने पर उनकी जेब में निकले मोबाइल से फोन कर रिश्तेदारों को पुलिस द्वारा बुलाया गया। मौके पर पहुंचे मृतक किशन के जीजा रामविलास निवासी चारुबेटा खटीमा ने बताया कि लड़के का नाम किशन राम और लड़की का नाम राजकुमारी है, दोनों रामगंगा नगर बरेली के निवासी है। और दोनों तीन दिन से घरों से गायब थे। मृतका राजकुमारी की बरेली में ही शादी हो चुकी थी दोनों का काफी समय से आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत ने मीडिया को बताया कि नानक सागर पर टहलते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो शव तैरते दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को निकाला तो एक शव युवक का था और एक युवती का शव था और दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। पुलिस द्वारा शवों की तलाशी लेने पर जेब में मिले मोबाइल से नंबर निकाल कर के रिश्तेदार मौके पर आकर शव की पहचान कर चुके हैं। और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।