मादक पदार्थो तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस चला रही अभियान
देहरादून- पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार मादक पदार्थो तस्करी पर रोक लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है! जिसके तहत थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी के द्वारा कोटी रोड स्थित ए पी एस स्कूल तिराहा के पास से एक लग्जरी कार SX 4 मारुति में भारी मात्रा में हरियाणा मारका की देसी शराब की 40 पेटी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वहीं आरोपी से पूछताछ पर बताया की हरियाणा से सस्ते दामों में खरीद कर चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में ऊंचे दामों पर बेचने की बात स्वीकार की! वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया!