पहाड़ों में आफत बन रही बारिश, रूद्रप्रयाग के सिरवाड़ी गांव में बादल फटने से मकान मलबे में दबे

रुद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड जखोली के सिरवाड़ी गांव के ऊपर बादल फटा है, बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10 बजे गांव के ऊपर पहाड़ी में बादल फटा। गनीमत ये रही कि उस समय ग्रामीण उठे थे, ओर बादल फटने से हुई आवाज को सुन अपने घरों से हट गए। जिससे जनहानि नही हुई, गांव में बादल फटने से करीब 7 आवासीय भवन मलवे में दब गए हैं वहीं गांव को जाने वाली सड़क ,सम्पर्क मार्ग,पेयजल विधुत लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं
। ग्रामीणों की कई हेक्टेयर सिंचित व असिंचित भूमि भी नष्ट हो गयी है। बादल फटने के बाद से ग्रामीणों ने रात भर खौफ के सांयें में बिताई, आपको बतादें की वर्ष 1986 में भी इस गांव की इसी पहाड़ी पर बादल फटा था, जिससे भारी तबाही व जनहानि हुई थी। वहीं सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है।