जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम मनाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे मंदिरों में
पूरे पछुआदून में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय जनता द्वारा सुबह से ही व्रत रखने के बाद शाम के समय मंदिरों में पहुंचकर श्री कृष्ण भगवान की पालकी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया।
विकासनगर के श्री गीता भवन मंदिर समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने मत जाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके। मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के हाथों को सैनिटाइजर द्वारा सेनीटाइज किया जा रहा था।