20 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश बन रही आफत, जन जीवन अस्त-व्यस्त
पहाड़ों की रानी मसूरी में लगभग 20 घंटे से मूसलाधार बारिश के होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है,मसूरी -देहरादून रोड पर कोल्हुखेत के नीचे पानी वाले मोड़ पर पुनः सड़क धंसने से यातायात बाधित हो गया है। जिसे खुलवाने के लिए PWD एवं न पा प्रशासन के साथ मौक़े पर है।
जहां बड़ी बड़ी मशीनों से पहाड की खुदाई जारी है। सड़क के दोनों ओर आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। साथ ही काट मैकेंजी रोड़ पर नाग मंदिर के पास भी भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है यहां भी प्रसाशन द्वारा JCB लगा कर रोड साफ करने का कार्य जारी है। उधर टिहरी बस अड्डे के नीचे पहाड़ी के लगातार दरकने से ऊपर रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा उत्त्पन्न हो गया है।