नीट और जे ई ईई की परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोलामोर्चा
देहरादून– नीट और जे ई ईई की परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है ऐसे में अब कांग्रेस ने उत्तराखंड में इन परीक्षाओं की स्थगित करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज देहरादून में सीबीएसई कार्यालय के सामने कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने परीक्षाओं को स्थगित करने के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं कि मांग है कि राज्य सहित पूरे देशभर में करोना महामारी तेजी के साथ फैल रही है ऐसे अगर ये परीक्षाएं आयोजित की जाती है तो करोना महामरी से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के जीवन नुकसान पहुंच सकता है और उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है ऐसे में कांग्रेस बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देगी। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि एक तरफ तो राज्य सरकार शोशल दूरी की बात कर रही है दूसरी तरफ लाखो छात्र छात्राओं को परीक्षाओं में इकठ्ठा कर उनके जीवन को खतरे में डालना चाहती है जो कि कांग्रेस किसी कीमत पर नहीं होने देगी इसलिए सरकार को ये परीक्षाएं स्थगित करनी चाहिए ।