नीट और जेईई की परीक्षाओं पर गरमाने लगी देश की राजनीति उत्तराखंड शिक्षा मंत्री ने मीडिया को दिया अपना बयान
देश मे कोरोना काल के बीच चल रहे NEET व JEE की परीक्षाओं पर राजनीति घमासान चल रहा है जहां अब विपक्ष इसे मुद्दा बना केंद्र को घेरने में लगी है और लगातार बयान बाज़ी हो रही है। जिसको लेकर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने भी मीडिया को अपना बयान दिया है। इनकी माने तब बच्चो का वर्ष खराब नही होने दिया जाएगा । इस परीक्षा की घोषणा करने से पूर्व सभी शिक्षा मंत्रियों की राय ली गयी थी। उत्तराखंड सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उधम सिंह नगर के डिग्री कॉलेजो का निरक्षण किया जहां पर बाज़पुर डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय गोष्टी का आयोजन किया जहां पर उन्होंने कोविड-19 को ख्याल में रखते हुए गोष्टी का आयोजन किया गया। इसी दौरान डिग्री कॉलेज में बने नवनिर्मित भवन का भी निरक्षण किया आई खामियों को दुरुस्त करने की भी निर्देश दिए तो वहीं इसी दौरान NEET ओर JEE की परीक्षाओं पर चल रहे राजनीति बयानबाजी पर बोल उठे । उन्होंने इस दौरान कहा कि बच्चों के वर्ष को बर्बाद नही होने दिया जाएगा । परीक्षाएं कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सभी परिक्षएँ कराई जाएंगी। परीक्षाओं के दौरान छात्रों के कोविड 19 के टेस्ट कराएं जाएंगे यदि कोई संक्रमित निकलता है तब उस छात्र को कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा।