कोटद्वार के तड़ियालचौक में शराब कारोबारी ने दिनदहाड़े चलाई गोली

कोटद्वार-कोटद्वार के तड़ियाल चौक बाजार में दिन दहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सुबह 10.30 बजे की है जब अभिषेक कठैत नाम के एक शराब कारोबारी ने तड़ियाल चौक के रहने वाले शक्ति तड़ियाल नाम के युवक पर बंदूक से फायर झोंक डाला। गनीमत रही कि दो बार गोली चली लेकिन युवक को गोली नही लगी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं सूत्रों की मां है तो आरोपी में पहले भी अवैध शराब को लेकर कोतवाली में कई बार गिरफ्तार का किया जा चुका है। घटना का पूरा सबूत पास में लगे cctv में कैद हो गई। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।