पौड़ी पुलिस चारधाम यात्रा के दौरान दिन रात कर्मठता और विनम्रता से अपनी ड्युटियों का कर रही निर्वहन

पौड़ी:पौड़ी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान दिनरात कर्मठता और विनम्रता से अपनी ड्युटियों का निर्वहन किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू और सुगम बनाने हेतु वाहनों को धीरे-धीरे श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम की ओर छोड़ा जा रहा है। जिससे यात्रियों को क्षणिक परेशानियों का सामना तो करना पड़ रहा है, लेकिन दूरगामी #सुरक्षित और सुगम यात्रा हेतु यह #सुखदाई प्रतीत हो रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा भी उत्तराखंड पुलिस के विनम्र व्यवहार और कर्मठता की प्रशंसा की जा रही है।