कठिन परिश्रम ही होती है सफलता की कुंजी-अनिता ममगाई

*मेधावियों का हुआ सम्मान, मेडल पाकर झूमे टापर्स*
ऋषिकेश- आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2019- 20 में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर व अन्य अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पाकर मेधावी खुशी से झूम उठे। बेहद खुशनुमा माहौल के बीच जोश, उमंग और उत्साह से लबरेज मेधावियों में हर बाजी जीतने का की ललक उनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती थी।
सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर अनिता ममगाईं, उमा पँवार कार्यक्रम अध्यक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजआवास विकास के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रवज्जलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर निगम महापौर ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी भी राष्ट्र को मजबूत नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब ने अपने कठिन परिश्रम से साबित कर दिखाया है कि सफलता की कोई कुंजी नही होती और न ही इसका कोई शार्टकट होता है। उन्होंने कहां की छात्र जीवन में संस्कारित व्यवहार करने वाले बच्चे ही सर्वोच्च पदों पर काबिज हो पाते हैं ।अपने गुरुओं एवं अभिभावकों का बच्चों को सदैव सम्मान करना चाहिए। महापौर ममगई ने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है , शिक्षा में प्रतिस्पर्धा और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। महापौर ने कार्यक्रम में मोजूद शिक्षाविदों से संस्कारित शिक्षा पर जोर देने का आह्वान भी किया।समारोह के दौरान कमला नेहरू पुरस्कार के लिए म 8 मेधावियों की माताओं को 1000 रुपए की चेक धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार ने कहा कि उत्तराखंड डोईवाला ब्लॉक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सभी विधार्थी व उनके गुरुजन व अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए 2019- 20 उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान व 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया!कार्यक्रम में विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ,परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,नन्द किशोर भट्ट ,पी.एस सैनी, राजेन्द्र कुमार ,अनिल भण्डारी ,राजेश बड़ोला, आरती बड़ोनी ,नागेन्द्र पोखरियालआदि मौजूद रहे।