आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक एलसीडी, सट्टे की पर्ची और नकदी भी बरामद की है। फिलहाल चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आईपीएल शुरू होते ही जहां खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल पनप जाता है। तो वहींं सटोरियों के अरमानों में भी पंख लग जाते हैं। हालांकि कई बार पुलिस अवैध रूप से लगाए जा रहे इन सट्टा कारोबारियों की पोल खोल कर रख देती है। ऐसा ही एक मामला कलियर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां पुलिस ने 4 सटोरियों को नकदी और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र में सट्टा लगाए जाने की सूचना मिल रही थी। मामले के खुलासे के लिए एसपी देहात के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
धनौरी चौकी इंचार्ज यशवंत खत्री ने मय टीम तेलीवाला गांव में छापेमारी की। पुलिस टीम ने वहां से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम शहजाद उर्फ माईकल निवासी बहादराबाद, नौसाद निवासी ग्राम शिवदासपुर/ तेलीवाला, मुन्तजिर निवासी ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला, शहनवाज निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर बताए गए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब 9 हजार रुपये की नगदी एलईडी और सट्टे की पर्ची सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।और न्यायालय में पेश कर रही हैं।