ग्रामीणों ने किया सरकारी भवन में किया अवैध कब्जा कब्जा
लक्सर क्षेत्र के सेठपुर गांव में लाखों की कीमत से बनाया गया।बारात घर आज अपनी बदहाली पर खून के आंसू रो रहा है। बारातघर के इस सरकारी भवन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। राजनीतिक सोच रखने वाले वर्तमान ग्राम प्रधान इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभागीय अधिकारी भी सरकारी भवन पर हुए कब्जे से अनजान है। ग्रामीण आज इस भवन का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं।इस भवन में आज तक बारात भले ही न रुकी हो लेकिन ग्रामीण इसका जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों बारातघर के परिसर में खुदाई कर सब्जी लगा ली खिड़की दरवाजे तोड़ दिए गए। इसके बराबर में बनी शौचालय व अन्य छोटे कमरों में पशुओं का भूसा भर लिया है। इसके आसपास कूड़ा डाल दिया गया।भवन की बरामदे में ग्रामीणों ने उपले बना लिए है। बड़ी मात्रा में कब्जा होने की बाद भी ग्राम प्रधान का इसकी ओर कोई ध्यान नहीं गया। ग्रामीण द्वारा शिकायत किए जाने के बाद हमारी टीम ने गांव का दौरा किया बारातघर की इस हालत के बारे में ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों ने बताया की बारात घर की इस हालत का जिम्मेदार वर्तमान ग्राम प्रधान है। ग्राम प्रधान के इशारे पर ही लोगों ने बारात घर पर कब्जा किया है। कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत किये जाने के बाद बारात घर को खाली नहीं कराया जा सका और लोग इसका जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। कब्जा धारी दबंग लोगों के कारण गांव में बने इस बारात घर से लोगों को कोई लाभ नहीं हो सका है और सरकार का लाखों रुपया आज बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। हमने इस मामले में लक्सर के उप जिला अधिकारी पूरन सिंह राणा से बात की उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। लक्सर उपजिलाधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर तत्काल ही खंड विकास अधिकारी लक्सर को निर्देशित किया जाएगा। सरकारी भवन पर ग्रामीणों के कब्जे को लेकर बारीकी से जांच कराई जाएगी।किसी भी सरकारी भवन पर किसी भी ग्रामीण को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। कब्जा धारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।