12 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव
देहरादून- पिछले करीब 14 दिनों से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। मुख्यमंत्री आवास घेराव में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान देहरादून पहुंचे थे। जहां गांधी पार्क से ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए रैली निकाली इस दौरान पुलिस ने बेरिकेडिंग के जरिए प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ ग्राम प्रधानों की धक्का मुक्की भी हुई। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने बताया कि प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मुख्य मांगों में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को बनाया जाए। योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाए। मनरेगा में कार्य दिवस 100 दिन प्रति परिवार से बढ़ाकर 200 दिन प्रति परिवार किया जाए।। ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर पांच हजार किया जाए। यातायात भत्ते के रूप में 15000 अतिरिक्त ग्राम प्रधान को दिया जाए व पेंशन की सुविधा भी प्रधानों को मिले।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व