घर में जहरीला नाग मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
रूड़की — रुड़की की गंगनहर कोतवाली के सामने पूर्वावली कालोनी में परमजीत सिंह के घर में कही से एक जहरीला काला नाग निकल कर आ गया नाग को देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वन विभाग को सुचना दी गई सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद नाग को पकड़ लिया। जिसके बाद नाग को दूर जंगल में छोड़ दिया गया। गंगनहर कोतवाली के सामने गणशेपुर के पूर्वावली कालोनी निवासी परमजीत सिंह शहर के एक समाजसेवी है और रुड़की में स्पेशल पुलिस ऑफिसर यानी एसपीओ भी है। सुबह के समय उनके घर में अचानक ही एक काला नाग दिखाई दिया जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार में यह नाग किसी को काट ना ले इसीलिए परमजीत ने नाग को मारने के बारे में सोचा जिसके बाद नाग ने अपना पूरा फन फैला दिया। जिसको देख परमजीत का नाग को मारने का मन बदल गया और परिवार ने एक बर्तन में दूध डालकर नाग के सामने रख दिया जिसको नाग पीने लगा। तभी उन्होंने वन विभाग को सुचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद काले नाग को पकड़ लिया और बाद में दूर जंगल में छोड़ दिया।