प्रॉपर्टी डीलर का लगा पैतृक भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने का आरोप

कोटद्वार: भूमाफिया के आतंक से तंग आकर कोटद्वार के एक परिवार ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि एक प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी पैतृक भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी है। उनका कहना है कि उनके चाचा ने अपनी भूमि प्रॉपर्टी डीलर को बेची थी, जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने उनके पैतृक मकान को तोड़कर भूमि पर अवैध कब्जा करके उसे बेच दिया। जबकि, भूमि का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
कोर्ट ने उक्त भूमि की बिक्री पर रोक लगाई हुई है। पूर्व में पटवारी ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में खेत संख्या-14 में अवैध कब्जा होने की बात कही थी लेकिन, रिपोर्ट में खेत संख्या का जिक्र नहीं है। जिससे खेत नंबर-31 की खातेदारी में एक महिला की ओर से उक्त भूमि पर जबरदस्ती भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर राजस्व निरीक्षक से भूमि की नाप कराने की मांग की। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को जांच का आश्वासन दिया।