देशभर के साथ उत्तराखंड में भी चलेगी कांग्रेस की स्पीकअपफ़ॉरवीमेनसेफ्टी ऑन लाईन मुहीम
देहरादून: हाथरस समेत देश भर में हो रही महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार व हत्याओं के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर कल 12 अक्टूबर को देश भर में स्पीकआप फ़ॉर वीमेन सेफ्टी ऑन लाईन अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैम्प कार्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य भर के कांग्रेस के सभी वर्तमान व पूर्व- सांसदों, विधायकों, संसद व विधायक के पिछले चुनावों में रहे प्रत्याक्षियों प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, एआईसीसी व पीसीसी के सदस्यगणों, जिला/महानगर अध्यक्षों व पदाधिकारियाँ, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियाँ से इस मुहिम से जुड़ कर हाथरस सामूहिक बलात्कार व हत्या कांड व इस आरोप में लिप्त आरोपियों को यूपी सरकार व बीजेपी आरएसएस के लोगों द्वारा बचाने के प्रयासों का पर्दाफाश सोशल मीडिया के जरिये इस अभियान में करने के निर्देश जारी किए हैं। धस्माना ने कहा कि ये मुहिम कल सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी व कल दिन भर चलेगी जिसमें हैशटैग स्पीक अप फ़ॉर वीमेन सेफ्टी इस्तेमाल किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इसमें प्री रिकार्डेड वीडियो, लाइव व ट्विटर तथा इंस्ट्राग्राम में कांग्रेस के लोग अपनी बात कह लोगों को जागरूक करेंगे।