फाइव स्टार होटल में आईपीएल पर लगा रहे थे सट्टा, ज्येष्ठ प्रमुख समेत तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर– पन्तनगर पुलिस ने नैनीताल रोड पर स्थित पांच सितारा होटल से आईपीएल में सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे गदरपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख टिप्सन नरूला भी शामिल है जिनसे करीब 40 हजार रुपए और कुछ फ़ोन बरामद हुए है
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर को काफी समय से क्षेत्र में आईपीएल में सट्टा खेलने की सूचना थी जिस पर एसएसपी कुँवर ने अधीनस्थों को ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे जिस पर पन्तनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की रेडिसन होटल के 203 नंबर कमरे में कुछ लोगो द्वारा आईपीएल में लाखों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे गदरपुर के जेष्ठ ब्लाक और बीजेपी नेता प्रमुख टिप्सन नरूला और कमल कालरा, अमनदीप शामिल है तीनो आरोपी गदरपुर के रहने वाले है जिसमे से टिप्सन नरूला से 24250 रुपए और कमल से आठ हजार और अमनदीप से सात हजार रुपए मिले है

120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस
बाल दिवस पर बच्चों के साथ संवाद—शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया सजग