पुलिस के हाथों लगी कामयाबी, स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर— टनकपुर पुलिस ने 3.20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पीलीभीत चुंगी से आमबाग को जाने वाले रास्ते पर मोटर साइकिल UK06AG 9121 से जा रहे हरदीप सिह (20) पुत्र कश्मीर सिह, निवासी पीपलिया पिस्तौर, थाना नानकमत्ता जनपद यूएस नगर को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। हरदीप के खिलाफ धारा 08/21/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वही तस्कर से बरामद बाइक को सीज कर दिया गया है।