चीनी मिल को जल्दी चालू करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने अधिशासी निदेशक को सौंपा ज्ञापन

उधम सिंह नगर के किच्छा में कांग्रेसियों ने चीनी मिल को जल्द चालू किए जाने की मांग को लेकर अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा। शुगर मिल को समय से चालू करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल की अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए 7 नवंबर तक चीनी मिल को चालू किए जाने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण बिष्ट व प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए नवंबर के प्रथम सप्ताह में चीनी मिल के पेराई सत्र को चालू करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने कहा कि किच्छा नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक अगेती प्रजाति के गन्ने की पैदावार होती है जो कि कटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है । किसानों ने कहा कि गन्ने की कटाई के बाद किसान को गेहूं की बुवाई करनी होती है परंतु पेराई सत्र समय से प्रारंभ ना होने के कारण पिछले कई वर्षों से फसल बुवाई का चक्र बिगड़ रहा है। जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है । कांग्रेसियों ने चीनी मिल की मशीनों की मरम्मत सही समय पर करने तथा 7 नवंबर तक चीनी मिल के पेराई सत्र को प्रारंभ करने की मांग करते हुए मांग पूरी ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।