कौन होगा नया कांग्रेस अध्यक्ष तय होगा 2021 में ? सूत्र
नई दिल्ली: कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी को लेकर मचे बवाल के बाद सोनिया गांधी ने नई कार्यसमिति के गठन के साथ ही संगठन में चुनाव कराने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में नई चुनाव समिति का गठन किया था। वहीं सूत्रों के अनुसार चुनाव समिति ने अब चुनावी प्रक्रिया को लेकर काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव समिति एक महीने में पार्टी के अध्यक्ष पद सहित कार्यसमिति के 12 सदस्यों के चुनाव कराने के लिए तैयार होगी और कांग्रेस अध्यक्ष को इसकी जानकारी दे देगी।