विशालकाय अजगर दिखाई देने जाने से ग्रमीणों में दहशत व्याप्त

रुड़की के एक गाँव में विशालकाय अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में दशहत व्याप्त हो गई, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वनविभाग को दी लेकिन इससे पूर्व ही गाँव के एक युवक ने साहस दिखाते हुए अज़गर को पकड़ लिया, जिसके बाद अजगर को वनविभाग की टीम को सौप दिया गया। रुड़की के केल्हेनपुर गाँव के एक किसान के खेत में एक विशालकाय अज़गर दिखने पर हड़कम्प मच गया, अजगर की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई, ग्रामीण अजगर देखने के लिए किसान के खेत पहुँचे और वनविभाग को सूचना दी गई, सूचना पर टीम मौके पर पहुचती इससे पूर्व ही गाँव के मौ. रफी नामक युवक ने साहस दिखाते हुए उक्त अज़गर को पकड़ लिया, और जैसे ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची तो अजगर उनके सुपुर्द कर दिया गया, वनविभाग की टीम अजगर को अपने साथ चली आई और जंगल में सुरक्षित जगह अज़गर को छोड़ दिया गया। बता दे कि इससे पूर्व गाँव में एक मगरमच्छ घुस आया था जिसे भी उक्त युवक मौ. रफी द्वारा ही पकड़ा गया था, युवक की गाँव में चारो ओर प्रशंसा हो रही है।