मृतक बागड़ियो के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर मेयर ने की सीएम से मुलाकात
ऋषिकेश- ट्रक हादसे में मारे गए बागड़ियो के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर महापौर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान इस संदर्भ मेंं महापौर की ओर से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
ऋषिकेश में तीन दिन पूर्व देहरादून रोड पर ट्रक दुघर्टना में अकाल मौत का ग्रास बने तीन बागड़ियों की मोत के मामले को लेकर सीएम हाउस में महापौर अनिता ममगाई ने मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें उक्त दुखद घटना क्रम की संपूर्ण जानकारी दी। महापौर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि खानाबदोश जीवन जीने वाले तमाम मृतक बेहद गरीब परिवार के थे जिन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जानी चाहिए। घटना की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना जताई और शीघ्र मुआवजे की राशि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दे दिए। जिस पर महापौर द्वारा मुख्यमंत्री का आभार भी जताया गया।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व