हमले में वन कर्मी हुआ घायल
खटीमा :
वन विभाग की टीम पर तस्करो ने किया हमला।
हमले में वन कर्मी हुआ घायल।
खटीमा रेंज में धनुष पुल के पास कल देर रात्री हुआ यह मामला।
नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रही थी वन कर्मियों की टीम ने जंगल में साल का पेड़ काट रहे तस्करों को ललकारा।
वनकर्मियों पर फायर करते हुए तस्कर हुए फरार।
वन विभाग के आलाधिकारी व चकरपुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर।
घायल वन कर्मी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में किया गया भर्ती।
घटनास्थल से वनकर्मियों ने दो सायकिल व लकड़ी की बरामद।

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही