हमले में वन कर्मी हुआ घायल
खटीमा :
वन विभाग की टीम पर तस्करो ने किया हमला।
हमले में वन कर्मी हुआ घायल।
खटीमा रेंज में धनुष पुल के पास कल देर रात्री हुआ यह मामला।
नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रही थी वन कर्मियों की टीम ने जंगल में साल का पेड़ काट रहे तस्करों को ललकारा।
वनकर्मियों पर फायर करते हुए तस्कर हुए फरार।
वन विभाग के आलाधिकारी व चकरपुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर।
घायल वन कर्मी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में किया गया भर्ती।
घटनास्थल से वनकर्मियों ने दो सायकिल व लकड़ी की बरामद।