अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने की प्रेसवार्ता
कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। राजकुमार का आरोप है कि राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति विभाग के लिए समाज कल्याण की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओँ को बंद किया जा रहा है। समाज कल्याण की ओर से वृद्धा, विकलांग, विध्वा आदि पेंशन योजनाओँ को बंद किया गया है। जिससे पेंशनधारियों को काफी परेशानी हो रही है। इसके विरोध में 5 नंवबर को राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।