करोड़ों का बकाया न दिए जाने पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से सरिया फैक्ट्री पर करा कब्जा

किच्छा – उधम सिंह नगर के किच्छा में दिल्ली से आई बैंक अधिकारियों की टीम ने बांके बिहारी सरिया फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले लिया। बैंक अधिकारियों के अनुसार सरिया फैक्ट्री पर लोन का करीब 49 करोड़ का बकाया चल रहा है। बैंक से लिए गए करोड़ों रुपए के लोन की धनराशि ना चुकाने पर बैंक अधिकारियों ने सरफेसी एक्ट के तहत किच्छा के रुद्रपुर मार्ग स्थित बांके बिहारी इस्पात फैक्ट्री को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कब्जे में ले लिया। बैंक अधिकारियों के अनुसार करीब 49 करोड़ का बकाया बांके बिहारी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड पर चल रहा है।
जिसके चलते बैंक अधिकारियों ने फैक्ट्री को कब्जे में ले लिया और आने वाले समय में फैक्ट्री को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के चलते भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा । जानकारी के अनुसार नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित बांके बिहारी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजेंद्र पैलेस, दिल्ली की पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लिया गया था। जो कि बांके बिहारी फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा समय पर नहीं चुकाया गया। लोन की अदायगी ना होने के चलते पीएनबी के बैंक अधिकारियों ने सरफेसी एक्ट के तहत वसूली की प्रक्रिया शुरू की और इसी के तहत नई दिल्ली स्थित पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर होशियार सिंह के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में एसओ नरेश चौहान , एसआई राजेंद्र प्रसाद सहित करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद रही। फैक्ट्री को अपने कब्जे में लेने के दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने मुख्य द्वार नहीं खोला। करीब 2 घंटे तक प्रशासन की टीम मुख्य द्वार पर इंतजार करती रही।