विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का गाली गलौच का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लक्सर — लक्सर में सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें खानपुर विधायक दाबकी कला निवासी सचिन चौधरी को गाली गलौच करते हुए सुना जा सकता है। सचिन चौधरी व एबीवीपी कार्यकर्ता इस ऑडियो के वायरल होने के बाद गुस्से में हैं। आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से माफी मांगने को कहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि खानपुर विधायक ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गाली देकर स्वामी विवेकानंद को गाली दी है।
एबीवीपी के महापुरुषों को गाली दी है स्वामी विवेकानंद को एबीवीपी में महापुरुष के तौर पर देखा जाता है। हम उनके सिद्धांतों पर चलते हैं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने 15 दिन लगातार संघर्ष करके राजकीय महाविद्यालय में m.a. की कक्षा का संचालन शुरू कराया है। जिसका पूरा श्रेय कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लेना चाहते हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं की लगातार 15 दिन की गई मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। इसका श्रेय खानपुर विधायक को नहीं लेने दिया जाएगा यही कारण है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फोन कर गाली गलौज की है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी।तो एबीवीपी कार्यकर्ता खानपुर विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की होगी। एबीवीपी के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने लक्सर की बालावाली चौक पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पुतला फूंका ऑडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा रहा है। अब देखना होगा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर क्या कार्रवाई होगी।
दूसरी और खानपुर विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपनी एक वीडियो वाइरल करते कहा है। कि मेरी ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को कोई अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। बल्कि मैंने उन लोगों को शक्ति से जरूर कहा है।जो हमारे सभ्य कार्यकर्ताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।अगर मेरे इस कथन से किसी को कोई ठेस पहुंची है। तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं