उत्तराखंड में रोपवे और मेट्रो विषय पर शीघ्र की जाएगी कार्रवाई- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

देहरादून: मेट्रो के काम को शुरू करने के लिए एक बार फिर भारत सरकार से मंथन किया जाएगा। हरिद्वार में रोपवे के कामों को भी शुरू करने के लिए जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके मद्देनजर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। उत्तराखंड में रोपवे और मेट्रो विषय पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। नीलकंठ और ऋषिकेश के बीच तीन स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज तथा त्रिवेणी घाट के लिए रोपवे के निर्माण को लेकर प्लान तैयार किया जाएगा. यही नहीं देहरादून में मेट्रो के लिए भारत सरकार से वार्ता के लिए दोबारा बैठक की जाएगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। इसमें ऋषिकेश में कुछ सीमा विस्तार तथा श्रीनगर को नगर निगम बनाये जाने एवं हरिद्वार जनपद में भगवानपुर सीमा विस्तार, इमलीखेड़ा, रामपुर, पाडलीगुर्जर, ढण्डेरा को नये निकाय के रूप में विकासित करना है। इसके अतिरिक्त उधम सिंह नगर में लालपुर, सिरोरीकला, नगला बागेश्वर में गरुड़ और पौड़ी में थलीसैंण सहित कुल 13 निकायों के विस्तार पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है।