बच्चो का छोटा सा झगड़ा तब्दील हुआ बड़े विवाद में
रुड़की– रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव में रात के समय बच्चो के छोटे से झगडे को लेकर बड़ो में विवाद गया, जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमे एक पक्ष के छह और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए, सभी घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव में को दो बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके समझौते के लिए दोनों पक्ष बैठे हुए थे, एक पक्ष का आरोप है कि बात चल ही रही थी कि अचानक दूसरे पक्ष ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, वहीं इस हमले में एक पक्ष के छह लोग और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें हरिद्वार के लिए रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि नगला इमारती गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी मोके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तहरीर प्राप्त हुई नही हुई है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।