मसूरी विधायक गणेश जोशी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी

मंसूरी– बिहार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खुशी में मसूरी विधायक गणेश जोशी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी के गाँधी चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर ख़ुशी जाहिर की। इस मौके पर विधायक जोशी के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता गाँधी चौक पर ढोल की थाक पर खूब झूमें। वंही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की।
विधायक जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के जितने भी चुनाव हुए उन पर भाजपा ने जीत हासिल की है और आज बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार में बनी है। वो इस बात का प्रतिक है कि मोदी मेजिक बरक़रार है। वंही उन्होंने दावा किया कि उत्तराखण्ड में 2022 में होने वाले विधानसभा में भाजपा जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।