मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद राकेश डोभाल की शहादत पर व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बारामूला में नियंत्रण रेखा पर तैनात बी.एस.एफ. आर्टिलरी रेजिमेंट के सब-इंस्पेक्टर गंगानगर, ऋषिकेश निवासी राकेश डोभाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।