केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल भी एकल बाकिला छात्रवृत्ति देना का लिया फैसला

देहरादून– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल भी एकल बाकिला छात्रवृत्ति (सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप) देने का फैसला लिया है। इसके लिए आवेदन प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हालांकि इस बार जारी किये गए नोटिफिकेशन में छात्रवृत्ति दिए जाने से संबंधित शर्त भी रखी गई हैं।योजना का लाभ लेने के लिए योग्य छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकती हैं। जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है. ऐसे में पिछले साल लाभ उठाने वाली छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही आवेदन की हार्ड कॉपी को सीबीएसई कार्यालय में 28 दिसंबर तक भेजना होगा।
इन छात्राओं को मिलेगा छात्रवृत्ति
सिंगल गर्ल चाइल्ड का आशय है कि माता-पिता की इकलौती बेटी हो, बेटा नहीं होना चाहिए।
छात्रा सीबीएसई से दसवीं पास हो और कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों
11वीं और 12वीं में स्कूल में उसकी ट्यूशन फीस 1500 रुपये से अधिक न हो
छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए छात्रा का दसवीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी, 10 रुपये के एफिडेविट पर अभिभावक द्वारा इकलौती बेटी होने का प्रमाण-पत्र, बैंक का कैंसिल चेक और बैंक पासबुक की प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ ही बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आरटीजीएस आदि की जानकारी आवश्यक होगा। सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉन्फ्लेक्स की अध्यक्ष छाया खन्ना ने बताया कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऐसे में जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिए जाएंगे. फिलहाल, पात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जानकारियां दी जा रही है। साथ ही सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय से दिशा-निर्देश मिलने का भी इंतजार है।