कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे मामले
नई दिल्ली — राजधानी दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से मौत के मामलों में भी बड़ी उछाल देखने को मिल रही है और आज यह आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7546 नए मामले सामने आए हैं। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 हो गई है।