फर्जी जीएसटी बिल धोखाधड़ी के खिलाफ जीएसटी आसूचना महानिदेशालय ने 36 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली — फर्जी जीएसटी बिल धोखाधड़ी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं। डीजीजीआई ने अब तक 1,736 इकाइयों के खिलाफ 519 मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले सात दिन के दौरान इस अभियान के तहत पहली बार जाली आईटीसी मामले में चेन्नई में महिला सरगना को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने कहा कि दो गिरफ्तारियां एनसीआर में की गई हैं। एक दिल्ली में और एक मेरठ क्षेत्र के डीजीजीआई द्वारा। दो गिरफ्तारियां हैदराबाद क्षेत्र की इकाई ने की हैं। इनमें से एक सीए है. अहमदाबाद में भी एक गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों ने बताया कि 19 शहरों… चेन्नई, अहमदबाद, नागपुर, विशाखापत्तनम, सिलिगुड़ी, पटना, भोपाल, सूरत, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, जयपुर, गाजियाबाद, लुधियाना, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में सर्वे और छापेमारी की गई।