एक-दूसरे पर निर्भरता और सामंजस्य ही उन्नत समाज की आधारशिला
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज एकजुटता (साॅलिडेरिटी़) हेतु मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व को एकजुट होने की जरूरत हैं। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को समझा दिया कि साझा हितों, उद्देश्यों और एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति को बनाये रखने के लिये एक साथ आना और मिलकर कार्य करना ही एक समाधान है। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि विश्व के अधिकांश देश एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना महामारी के कारण परेशान है, ऐसे में एकजुटता और सामाजिक सामंजस्य ही समाधान है। सभी राष्ट्र सार्वभौमिक हितों के लिये एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करें यही तो नैसर्गिक नियम भी है। सामाजिक एकजुटता के नैसर्गिक नियम को हमने कुछ हद तक भूला दिया था, कोरोना ने आकर फिर हमें याद दिलायी कि यदि पृथ्वी पर जीवित रहना है तो अपने मूल और मूल्यों से जुड़ें रहना होगा। एक-दूसरे पर निर्भरता और सामंजस्य ही उन्नत समाज की आधारशिला है।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व