कोरोना संक्रमण के कारण हुआ निधन

पिथौरागढ़:
वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डा. दीपक उप्रेती का कोरोना संक्रमण के कारण हुआ निधन।
सुबह जिला अस्पताल में ली उन्होंने अंतिम सांस।
वह मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले में स्थित थल-मुवानी क्षेत्र के ग्राम विनायक के रहने वाले थे।
डॉ. उप्रेती को कुछ दिन पहले बुखार की शिकायत हुई, जांच कराने पर वह कोरोना पाजिटिव पाए गए थे।
डा. उप्रेती ने कुमाऊँ की खड़ी होली पर लिखा था शोध प्रबंध।
उनके निधन पर पत्रकारों ने किया गहरा शोक ब्यक्त।