कांग्रेस ने आगामी विधानसभा सत्र को 3 दिन से आगे बढ़ने की मांग की

देहरादून– उत्तराखंड कांग्रेस ने आगामी विधानसभा सत्र को 3 दिन से आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ने कहा 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी। तो उन्होंने प्रदेश की जनता से कई वायदे किए थे पर इन वायदों को पूरा करने में भाजपा सरकार पूर्ण तरह से विफल रही इन 4 सालों में सरकार प्रदेश की जनता के लिए कोई भी बेहतर कार्य नहीं कर पाई साथ ही प्रीतम सिंह ने कहा सरकार पूर्व में विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल ना होने की वजह से कई विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं विधानसभा में नहीं रख पाए और इस बार भी विधानसभा सत्र केवल 3 दिन के लिए सरकार बुला रही है जिससे सरकार का चाल चलन साफ नजर आ रहा है।