हाईटेंशन में आने से हाथी की हुई मौत
हल्द्वानी:
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जंगली हाथी की हुई मौत।
हल्दूचौड़ के दुमका बंगर बच्चीधर्मा गाँव की है घटना।
खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट आया हाथी।
हाथी की मौत की सूचना से वन विभाग में मचा हड़कम्प।
मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम।
वन विभाग ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम।