किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे पर कांग्रेस ने की निंदा

देहरादून-उधमसिंहनगर में किसानों के दिल्ली कूच के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस ने किसानों पर मुकदमा दर्ज किया है। 1500 से अधिक किसानों पर बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे यह कांग्रेस ने निंदा की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि नए कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून है लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है बावजूद इसके किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जिसका कॉन्ग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी सरकार को किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने होंगे।