दक्षिण भारत जाने वाली 6 ट्रेन अप्रैल से होगी शुरू
कानपुर– कोरोना काल से बंद चल रही दक्षिण भारत जाने वाली 6 ट्रेन रेलवे ने अप्रैल से शुरू करने की योजना बनाई है. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर दक्षिण भारत को जाएगी. बेंगलुरु के यशवंतपुर और तेलंगाना के सिकंदराबाद के लिए अब कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अप्रैल से ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05015 हर सोमवार को चलेगी. 12 अप्रैल से यशवंतपुर से रात 11:40 बजे यह ट्रेन चलेगी और 14 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी और शाम 6:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या 05016 गोरखपुर से 14 अप्रैल से हर बुधवार को सुबह 6:35 बजे चलेगी और दोपहर 1:17 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी और शुक्रवार को रात 8:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02591 अप्रैल 10 से गोरखपुर से हर शनिवार को सुबह 6:35 बजे चलेगी और दोपहर 1:17 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. वहीं तीसरे दिन रात 3:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 02592 यशवंतपुर से 12 अप्रैल से हर सोमवार को शाम 5:20 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी और दोपहर 3:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02589 अप्रैल 14 से गोरखपुर से हर बुधवार को सुबह 6:35 बजे चलेगी और दोपहर 1:17 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी, जबकि दूसरे दिन दोपहर 1:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचने का समय होगा। वापसी में ट्रेन संख्या 02590 सिकंदराबाद से 15 अप्रैल से हर गुरुवार को रात 9:35 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 11:05 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी और अगली सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।